viral news

पैदा हुए बच्चे को डॉक्टर्स ने मां के पास पहुंचाया तो वो मां के चेहरे से लिपट गया… छुड़ाने पर भी छोड़ने को तैयार नहीं… करीब 22 सेकंड के इस क्यूट से video ने यूजर्स को किया इमोशनल…

इम्पैक्ट डेस्क.

मां बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है और मां-बच्चे का ये रिश्ता सभी रिश्तों से ज्यादा करीबी होता है. यूं तो मां बनने का अहसास बेहद खास होता है. एक मां ही है, जो अपनी अंदर एक नई जिंदगी को पालकर उसे इस दुनिया में लाती है. मां बनने की खुशी शायद दुनिया की हर खुशी से काफी खास है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. वीडियो में मां और बच्चे के मिलन का ये खूबसूरत पल देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

दुनिया की हर महिला के लिए मां बनने का अहसास सबसे ख़ास होता है. एक नई जिंदगी को अपने अंदर पालकर महिला इस दुनिया में लेकर आती है. 9 महीने महिला की बॉडी अलग-अलग स्थितियों से गुजरती है. कई तरह के बदलाव उसकी बॉडी में आते हैं. तब जाकर एक बच्चा इस दुनिया में आता है. बच्चे को पैदा करने में भी महिला को भीषण दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को जन्म देने के समय होने वाला दर्द बॉडी की कई हड्डियों को एक साथ टूटने के बराबर होता है.

आमतौर पर डॉक्टर्स बच्चे की डिलीवरी के बाद उसकी सफाई करने के लिए ले कर चले जाते हैं. भारत में ज्यादातर ऐसा ही होता है. बच्चे की सफाई के बाद उसे घरवालों को दिया जाता है. आखिर में उसे मां के पास लाया जाता है. लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं होता. वहां जन्म के तुरंत बाद सबसे पहले बच्चे और मां का स्किन टू स्किन स्पर्श करवाया जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से दोनों का संबंध मजबूत होता है. डिलीवरी के तुरंत बाद इस बच्चे को भी मां के पास लाया गया था.

जैसे ही डॉक्टर्स ने बच्चे को मां के पास पहुंचाया, वो मां के चेहरे से चिपक गया. कितनी भी कोशिश की गई, वो अलग होने को तैयार नहीं था. मां भी बच्चे को देखकर भावुक हो गई. करीब 22 सेकंड तक दोनों यूं ही चिपके रहे. ये क्यूट वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया, जहां से वायरल हो गया. अभी तक इसे हज़ारों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसे सच्चे प्यार की परिभाषा बताया. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो.

error: Content is protected !!