CG बड़ी ख़बर : जगरगुंडा इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद… IG पी सुंदरराज ने की पुष्टि…
इम्पैक्ट डेस्क.
सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. सुकमा जिले के जगरगुंडा व कुंदेड़ के बीच जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं.
वहीं दो जवान घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआरजी के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एंबुस लगा रखा था, जिसमें आपरेशन पर निकले जवान फंस गए.
जारी बयान
Sukma Encounter Update
♦️दिनांक 25 फरवरी, 2023 को बस्तर संभाग अंतर्गत जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा से जगरगुण्डा-बासागुड़ा सड़क निर्माण सुरक्षा एवं एरिया डॉमीनेशन हेतु पुलिस बल रवाना हुई थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुये जगरगुंडा एवं कुन्देड़ के मध्य जंगलों में पहुंचे थे कि प्रातः करीबन 09:00 बजे माओवादियों के मिलिट्री बटालियन नं. 01 से मुठभेड़ हुई है।
♦️मुठभेड़ के दौरान ईलाके में reinforcement हेतु पृथक से CRPF/CoBRA/DRG reinforcement पार्टी भेजी गई है।
♦️मुठभेड़ करीबन 01 घंटे तक चली, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही कर नक्सलियों को मुंह-तोड़ जवाब दिया गया, जिससे नक्सली पीछे हटते हुए जंगल का आड़ लेकर भाग गये।
*♦️मुठभेड़ में पुलिस पार्टी के 01.ASI रामूराम नाग, Age 36 निवासी/थाना जगरगुण्डा,
- Constable कुंजाम जोगा, Age 33 निवासी/थाना जगरगुण्डा एवं 03 Constable वंजाम भीमा, Age 31 निवासी मरकागुड़ा, थाना चिंतलनार शहीद हो गये हैं।*
♦️* घटनास्थल में मौजूद परिस्थितियों के अनुरूप पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 05-06 नक्सलियों के भी मारे जाने एवं घायल होने की भी संभावना है।
♦️पुलिस पार्टी के वापसी के पश्चात् घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी पृथक से दी जायेगी।*