District Dantewada

नवरात्रि पर्व आयोजन के संबंध में जिले के सभी आयोजन समिति की हुई  बैठक…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। जिला संयुक्त कार्यालय के शंखिनी सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व आयोजन के संबंध में जिले के सभी सांस्कृतिक / दुर्गा पूजा आयोजन समिति की बैठक ली गयी।जिसमे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये।आयोजन समिति के द्वारा स्थापित किये जाने वाले प्रतिमा / पंडाल मुख्य मार्ग पर नहीं रखा जाए जिससे की आवागमन बाधित न हो ।जिले में “देवी” प्रतिमा स्थापित पंडालों में प्रतिमा एवं पण्डाल की देख-रेख हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारी निरन्तर 24 घंटा मौजूद रहें । भजन / किर्तन रात्रि 10 बजे के बाद भी कर सकते हैं किन्तु रात्रि 10:00 बजे के बाद साउण्ड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा ।नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी कार्यक्रम की स्थिति में रात्रि 10.00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जावेगा । लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित किये गये समयावधि में धीमी आवाज में किया जाए। भण्डारा के दौरान किसी प्रकार का कचरा सड़क पर न फैलाया जाये। दुर्गा पूजा / काली पूजा मूर्ति विसर्जन हेतु 5 अक्टूबर 2022 को शाम 06.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।दुर्गोत्सव समितियां के द्वारा एक समय में झॉकी के रूप में निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाए एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान अत्यधिक आवाज की क्षमता वाले फटाखे का उपयोग नहीं किया जाए । इस नवरात्रि पर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम / गरबा जगराता आयोजन के दौरान एवं 05 अक्टूबर 2022 को प्रतिमा विसर्जन की समयावधि में डी.जे.का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर,सहित सबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।