Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

आधी रात बाढ़ में फंसे यात्रियों तक मदद लेकर पहुँचे विधायक… चिंतावागु में बाढ़ से मुसीबतें बढ़ी…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर . जिले में हो रही अनवरत बारिश से नदी नाले उफान पर है, जिसके कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं। बीजापुर भोपालपटनम मार्ग पर स्थित पेग़ड़ापल्ली के पास रविवार को चिन्तावागु नदी में बाढ़ होने की वजह से 110 यात्री फंसे हुए थे । इन यात्रियों के रेस्क्यू के लिए क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी जिला प्रशासन व रेस्क्यू टीम के साथ देर रात पेग़ड़ापल्ली पहुंच कर सभी 110 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू करा कर उन्हें गन्तव्य तक पहुंचाया । जिले में बारिश अभी थमी नही है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और नगर सेना की टीम बाढ़ग्रस्त इलाके में डटी हुई है ।

error: Content is protected !!