यात्रीगण ध्यान दें छत्तीसगढ़ में फिर 10 ट्रेनें कैंसिल… 7 के बदले गए रूट… BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेलमंत्री से चर्चा और आश्वासन भी नहीं आया काम…
इम्पैक्ट डेस्क.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। वहीं, चार ट्रेनों को बीच में समाप्त किया जाएगा और 7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के लिए रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण सहित अन्य विकास कार्य करने की जानकारी दी है।
रेल अफसरों ने बताया कि रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के यार्ड में आधुनिकीकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन में कमीशनिंग, रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण के काम सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
28 अगस्त को 58 ट्रेनों को किया था कैंसिल
इससे पहले रेलवे ने राजनांदगांव कलमना रेल खंड में विकास कार्य के बहाने बीते 28 अगस्त को एक सप्ताह के लिए एक साथ 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षा बंधन पर्व के बाद से लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ में जमकर विरोध भी हो रहा है।