District BeejapurState News

जवानों की कलाईयों पर सजी राखियां, माहेश्वरी समाज की बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र,लिया रक्षा का वचन…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर।

रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर देश के अलग-अलग प्रांतों से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ जवानों की कलाइयां आज राखियों से सज गई। माहेश्वरी समाज की बहनों ने घर-परिवार से दूर नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा और उनसे रक्षा का वचन लिया।

जेलबाड़ा स्थिति सीआरपीएफ 168 बटालियन में माहेश्वरी समाज के इस आयोजन में जवानों की खुशियां देखते ही बन पड़ी। बहनों ने जवानों की आरती उतारी, कलाईयों पर राखी बांधी और उनका मुँह मीठा कराया। ततपश्चात जवानों संग हाथों में तिरंगा थामे फेरी भी निकाली।

माहेश्वरी समाज की ओर से यशोदा केला , वंदना राठी, निर्मला गांधी, मंजू राठी मग्गी गांधी ,अंकिता राठी, स्वाति चांडक ,कविता गांधी, रेखा राठी समेत समाज की अन्य बहने मौजूद रही।

कार्यक्रम की संयोजिका वंदना राठी ने बताया कि आज का दिन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का है ,हमारी रक्षा के लिये जवान फर्ज के चलते अपनी बहनों से दूर है, उनकी कलाइयां सूनी ना रह जाये, इसलिए समाज की बहनों ने रक्षा बंधन का पर्व साथ मनाया। आयोजन को सफल बनाने में समाज सेवी राजू गांधी एवं बटालियन का विशेष योगदान रहा।