CG : आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत… खेत से काम करके दोनों घर लौट रहे थे, गांव में पसरा मातम…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने की लगातार घटनाएं हो रही है। जशपुर जिले में गाज गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हल्की बारिश के बीच दोनों खेत में काम करके घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम पसर गया। यह घटना सन्ना तहसील के ग्राम हर्राडिपा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हर्राडिपा निवासी सीताराम (32 वर्ष) और अजय कुमार (13 वर्ष) खेत में काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उन पर गिरी। दोनों की मौत पर ही मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में मातम पसरा है। घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। 19 जून को सीएम ने जन-धन की हानि रोकने और सावधानी बरतने सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए थे।
दो महीने में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी
बता दें कि जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की लगातार घटनाएं हो रही है। 29 जून सन्ना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में वज्रपात हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दर्जनभर लोग झुलस गए थे। इससे एक माह पहले बगीचा थाना अंतर्गत सुलेसा बुर्जुडीह के साप्ताहिक बाजार में गाज गिरने से 3 लोगों की मौत हुई थी। जशपुर जिले के सिंगीबहार में भी एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है।
हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, हरदोई, डाल्टनगंज, बहरामपुर, बांग्लादेश और सिलचर होते हुए इंफाल तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 29 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ वज्रपात हो सकती है। अगले दो-तीन दिनों तक बारिश में थोड़ी कमी बने रहने की संभावना है।