नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आई आदिवासी महिला… बुरी तरह घायल…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट से एक आदिवासी महिला घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह घटी। जब केतुलनार गांव की रहने वाली सोमली हेमला गांव के पास जंगल में थी। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया, महिला ने अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पैर रख दिया। विस्फोट के कारण वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

अधिकारियों के मुताबिक, नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए इस तरह आईईडी का इस्तेमाल करते हैं। पहले भी आम नागरिकों के आईईडी की चपेट में आने के मामले सामने आ चुके हैं। 

You May Also Like

error: Content is protected !!