District Raipur

रायपुर पहुंचे शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले… स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का किया गया स्वागत…

इम्पैक्ट डेस्क.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर श्री प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च

अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया

विटेंज कार में निकली टॉर्च रिले

रायपुर. शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग श्री नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर सुश्री किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल, महासचिव श्री गुरुचरण होरा उपस्थित हुए।