District Ambikapur

CG : मालिक को मैंनेजर ने लगाया 2 करोड़ का चूना… वाहन बिक्री की रकम अपने खाते में जमा कर दी, MD ने दर्ज कराई FIR…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के एमजी रोड स्थित कृष्णा हुंडई में 2 करोड़ रुपये गबन का मामला सामने आया है। पूर्व सीनियर मैनेजर के खिलाफ एजेंसी के एमडी ने गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी महाप्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व महाप्रबंधक एजेंसी में 14 वर्ष से कार्यरत था। उसने कंपनी में गाड़ियों व आटो पार्ट्स की बिक्री की रकम का गबन किया है। 

कृष्णा ऑटो राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी संजय मोदी ने बताया कि कृष्णा हुंडई की एक शाखा अंबिकापुर के एमजी रोड में संचालित है। एजेंसी में कार्यरत सीनियर मैनेजर दीपेश कुमार सिन्हा ने कंपनी के नई एवं पुरानी गाड़ियों की बिक्री की रकम कंपनी के खाते में जमा नहीं की। ग्राहकों से मिले नकद को अपने खाते में जमा कराते हुए दीपेश कुमार सिन्हा द्वारा करीब 94 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। दीपेश कुमार सिन्हा लगभग 14 वर्ष से कंपनी में कार्यरत था। उस पर शोरूम की पूरी जिम्मेदारी दी गई थी। गाड़ियों के अलावा पॉर्ट्स में भी हेराफेरी की गई है।

ऑडिट में गड़बड़ी का हुआ खुलासा  
एमडी ने बताया कि गाड़ियों की बुकिंग एडवांस राशि भी पूर्व मैनेजर ने कंपनी के खाते में जमा नहीं कराई है। कंपनी के द्वारा एजेंसी के लेखा-जोखा का ऑडिट कराया गया तब पता चला कि पूर्व मैनेजर द्वारा करीब 2 करोड़ की हेराफेरी की गई है। एमडी नें बताया कि उन्होंने दीपेश को बुलाकर मामले की जानकारी ली गई। उसे पूरी राशि जमा कराने को कहा गया, लेकिन तय समय में उसके द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया। 

एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच
एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कृष्णा हुंडई के एमडी संजय मोदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 409, 467 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले की प्राथमिकी गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई। एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।