गांधी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण पर आरोप तय… 40 पन्ने के आरोप पत्र में 10 लोग गवाह…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण के खिलाफ रायपुर पुलिस ने चालान पेश किया। रायपुर कोर्ट के CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में करीब 40 पन्नो के आरोप पत्र में धर्म संसद के दौरान मौजूद करीब 10 लोगों की गवाही समेत कालीचरण के मंच से बोलने का वीडियो और एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके वायरल वीडियो को क्लिप की पेनड्राइव जमा की गई है।

बता दें कि रायपुर में आयोजित 2 दिवसीय धर्म संसद के दौरान टिप्पणी की थी। जिसके बाद टिकरापारा थाना में राजद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर एक विशेष टीम इनकी तलाश में जुटी थी। 30 दिसंबर की सुबह कालीचरण को एमपी के खजुराहो की एक लॉज से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था।

You May Also Like

error: Content is protected !!