Movies

6 साल की उम्र में कजिन को दिखाई डर्टी मैगजीन्स: कान्ये वेस्ट

लॉस एंजिल्स

किम कार्दशियन के एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका अपने एक कजिन भाई के साथ फिजिकल रिलेशन था। अपने अजीबोगरीब ट्वीट्स से हैरान करने वाले 47 साल के कान्ये ने एक्स यानी ट्विटर पर मंडे को लिखा कि उन्होंने अपने कजिन भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाए जो अब जेल में है। उन्होंने अपने नए ट्रैक 'कजिन्स' के लिए म्यूजिक वीडियो की क्लिप जारी करते हुए यह किस्सा सुनाया है।

हैरान करने वाले पोस्ट में, 24 बार ग्रैमी जीतने वाले वेस्ट ने अपनी दिवंगत मां, डोंडा की 'डर्टी मैगजीन्स' को टीनेज में देखा था। वेस्ट ने कहा किया कि उन्होंने तब अपने उस कजिन को भी वो मैगजीन्स दिखाई और फिर उन्होंने वो सब एक्ट किया जो उस मौगजीन में उन्होंने देखा था।

' अपने भाई से कहा था कि हम अब साथ में डर्टी मैगजीन नहीं देखेंगे'
वेस्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, 'ये गाना कजिन्स मेरे कजिन भाई के बारे में है, जो एक प्रेग्ननेंट महिला की हत्या के लिए आजीवन जेल की सजा काट रहा है।' कान्ये वेस्ट ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने अपने भाई से कहा था कि हम अब साथ में डर्टी मैगजीन नहीं देखेंगे।

'उसे 6 साल की उम्र में वे डर्टी मैगजीन दिखाई'
गोल्ड डिगर रैपर ने आगे कहा, 'शायद मेरी आत्मा ने महसूस किया और मुझे लगा कि ये मेरी गलती थी कि मैंने उसे 6 साल की उम्र में वे डर्टी मैगजीन दिखाई और फिर हमने जो देखा, वो सब किया भी।'

बताया कि 14 साल की उम्र तक भाई के साथ क्या किया
उन्होंने अपना कहानी आगे बताते हुए कहा, 'मेरे पिताजी के पास प्लेबॉय मैगजीन्स थीं, लेकिन मेरी मां की अलमारी के ऊपर जो मैगजीन्स मुझे मिलीं, वे अलग थीं।' उन्होंने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा है कि उन्होंने 14 साल की उम्र तक अपने चचेरे भाई के साथ क्या क्या किया।

'हमने वह सब कुछ फिर से करना शुरू कर दिया जो हमने देखा था'
वेस्ट ने नए ट्रैक को लेकर अपने विचित्र बचपन के अनुभवों की कुछ बातें शेयर की। उन्होंने कहा, 'अपने चचेरे भाई के साथ डर्टी मैगजीन पढ़ते हुए घूमना। हमने कुछ n***as को किस करते देखा, और हमें नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। फिर हमने वह सब कुछ फिर से करना शुरू कर दिया जो हमने देखा था।'