विधायक कप पर बीएसए का कब्जा…रोमांचक मुकाबले में चेरामंगी को 2-1 से हराया…
Impact desk.
बीजापुर। जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय जिला स्तरीय विधायक फुटबॉल ट्राफी का गुरूवार को खिताबी भिडंत और पुरूस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर की ओर से विजेता टीम को 21 हजार रूपए नकद और ट्राफी , उपविजेता टीम को जिपं उपाध्यक्ष कमलेष कारम की ओर से पंद्रह हजार रूपए नकद और तीसरे स्थान पर आने वाले टीम को नपा पार्षद जितेंद्र हेमला की ओर से ग्यारह हजार रूपए नकद और ट्राफी प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक और पार्षद जितेंद्र हेमला ने बताया कि छह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले भर के कुल 1़6 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसका फायनल मुकाबला स्पोर्टस एकेडमी बीजापुर और चेरामंगी के मध्य खेला गया। पहले हाफ के दौरान दोनों ही टीमें शुन्य के स्कोर पर थी। जबकी दूसरे हाफ के अंतिम दस मिनटों में बीएसए की टीम ने चेरामंगी के विरूद्ध दो गोल दाग दिए। दो गोल का पीछा और संघर्ष करते चेरामंगी की टीम ने भी अंतिम तीन मिनट शेष रहते एक गोल दागने में सफर रही, परंतु इस फायनल मुकाबले मे चेरामंगी की टीम को उपविजेता का खिताब ही मिल पाया। वही तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में कुटरू की टीम ने मॉर्निंग स्टॉर की टीम को पराजित कर तीसरा पुरूस्कार प्राप्त करने में सफल रहा।
समापन समारोह के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें, जबकी जिपं उपाध्यक्ष कमलेष कारम , पार्षद जितेंद्र हेमला, विरेंद्र ठाकुर, बाबुलाल राठी और केशव तोगर समेत आयोजन समिति उपस्थित थी।