cricket

धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के स्टंप को उखाड़ मोहम्मद सिराज ने मनाया जश्न, भड़का AUS बल्लेबाज

एडिलेड
धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ट्रैविस हेड ने 141 गेंद में ताबड़तोड़ 140 रन बनाए। वह जब तक क्रीज पर रहे तेजी से रन बटोरते हुए नजर आए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। आउट होने के बाद ट्रैविस हेड अपने शॉट को लेकर नाखुश दिखे और फिर सिराज से उनकी कहासुनी भी हुई, दोनों खिलाड़ियों के रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

मोहम्मद सिराज लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। हेड ने पिछले साल वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अब पिंक बॉल टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्हें भारतीय टीम काफी पसंद आ गई है और टीम के खिलाफ वह लगातार रन बटोर रहे हैं। सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद काफी आक्रमक जश्न मनाया और हेड के करीब पहुंच गए थे, जिसे देखकर हेड नाखुश थे और दोनों के बीच नोकझोंक हुई।

ट्रैविस हेड की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 332 रन बनाकर भारत पर 152 रन की बड़ी बढ़त कायम कर ली है। हेड ने 141 गेंद की 140 रन की पारी में 17 चौके और चार छक्के के साथ धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। इस दिन-रात्रि टेस्ट में चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय मिचेल स्टार्क 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के इस सत्र में चार विकेट लिये जिसमें मोहम्मद सिराज को दो जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।