District Beejapur

दौड़, योगाभ्यास के जरिये सीआरपीएफ ने दिया “स्वस्थ्य भारत” का संदेश, 199 वी वाहिनी द्वारा चलाया गया फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम

By P.Ranjan Das

बीजापुर।फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत 199 वीं वाहिनी सीआरपीएफ पातुरपाड़ा के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन प्रोग्राम का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर हुआ। वाहिनी द्वारा 1 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजन दो चरणों में किया गया । जिसमें पहला चरण एक सितंबर से 9 सितंबर तथा दूसरा चरण 10 सितंबर से एक अक्टूबर तक चला । वर्तमान में जब समूचा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है तो ऐसे समय में स्वयं को फिट रखना अत्यंत आवश्यक है । यह कार्यक्रम लालचंद यादव, कमांडेंट 199 वाहिनी केरिपुबल के नेतृत्व में चलाया गया । कोरोना महामारी के मद्देनजर जरूरी हिदायतों को ध्यान में रखकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 199 वाहिनी के जवानों,अधीनस्थ अधिकारी तथा राजपत्रित अधिकारियों ने प्रतिदिन लंबी दूरी की दौड़ में बढ़-चढ़कर भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। अफसर-जवानों द्वारा खुद को फिट रखने का जज्बा लेकर औरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एक सितंबर को 216 कार्मिकों ने भाग लिया और 940.4 किलोमीटर की दूरी तय की। फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतिम दिन आज एक अक्टूबर को सीआरपीएफ 199 वी वाहिनी की सभी कंपनी, पुलिस लाइन रायपुर, भैरमगढ़, पातुर पाड़ा, पिनकोंडा, कार्रैमार्का, फुलगट्टा तथा केशकुतूल के 451 कार्मिकों ने कुल 6,314 किलोमीटर की दौड़ के द्वारा फिटनेस का प्रदर्शन किया ।

रोल मॉडल बने कमांडेंट..

फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत 199 बटालियन ने एक जुलाई से 1 अगस्त तक कुल 1,06,190 कि मी की दूरी सफलतापूर्वक पूरी की । आयोजन में प्रतिभागियों की प्रतिदिन की दौड़ का डाटा वैब में अपडेट किया गया ।कमांडेंट 199 वीं वाहिनी लाल चंद यादव ने प्रतिदिन 12 से 16 किलोमीटर की दौड़ के जरिये 357 किमी अकेले पूरी की और मिसाल भी बने। दौड़ के पश्चात जवानों को योग का अभ्यास भी करवाया गया, जिससे स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन की परिकल्पना को साकार रूप दिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *