किसान न्याय योजना की तीसरी क़िस्त….त्यौहारी सीजन में किसानों के लिए होगी लाभकारी-हरीश कवासी…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त सरकार जारी करने वाली है। आगामी 1 अक्टूम्बर को जारी इस किश्त का लाभ किसानों को मिलेगा। क्योकि त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में किसान न्याय योजना का पैसा किसानों के चेहरे पर खुशी लाएगी। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कही।
आज इम्पेक्ट से चर्चा में हरीश कवासी ने कहा कि इससे प्रदेश के 19 लाख किसान साथी लाभान्वित होंगें व त्यौहारी सीजन में किसानों के लिए यह निर्णय खुशहाली लेकर आएगी व नई फसल की कटाई,मिजाई के लिए भी यह राशि लाभदायक साबित होगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिले एवं प्रदेश वासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि भूपेश बघेल सरकार गांव,गरीब,मजदूर व किसानों की सरकार है व जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से गांव, गरीब व किसानों में खुशहाली आई है सरकार इनके जीवनस्तर को ऊपर उठाने कार्य कर रही है। एक ओर जहां पूरे विश्व सहित भारत देश में कोरोना के कारण आर्थिक संकट का दौर शुरू हुआ वहीं प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों ने प्रदेश के लिए खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया जिसके लिए पूरे प्रदेश की जनता की ओर से वे बधाई के पात्र हैं।