छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक 55.31% मतदान : धमतरी में सबसे ज्यादा वोटिंग, कोरबा में लोगों ने वोटिंग का किया बहिष्कार…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31% मतदान दर्ज किया गया।
दोपहर तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31 प्रतिशत वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान
कुल मतदान 55.31%
रायपुर : 46.89%
बिलासपुर : 46.81%
रायगढ़: 60.18%
कोरबा: 53.27%
(दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े)
तीन बजे तक धमतरी में सबसे ज्यादा वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 55.31% रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी में हुआ, यहां 65.32% लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हुआ, यहां 45.39 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कोरबा के बरपाली में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव में सतनामी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और घर लौट आए। बताया गया कि समाज के लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गए हुए थे। नरेंद्र मिरी के नाम की पर्ची खोजने के दौरान यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता के द्वारा जाति सूचक टिप्पणी की गई और कहा गया कि अगर चुनाव जीत जाएंगे तो उन्हें इसका परिणाम मिलेगा। गांव के लोगों ने इस बात को लेकर खुद को अपमानित महसूस किया और मतदान का बहिष्कार कर दिया। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जाति सूचक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।