5 साल से इंतजार! नियमितिकरण पर मंशा स्पष्ट करे सरकार, सरकार को जगाने संविदाकर्मियों ने किया हवन : 2018 चुनाव पूर्व जुलाई माह में कांग्रेस पदाधिकारियों ने हड़ताली मंच में जाकर नियमित करने की थी घोषणा…
इम्पैक्ट डेस्क.
दंतेवाड़ा. जुलाई 2018 में संविदा कर्मचारी अपने नियमितिकरण के लिए संघर्षरत थे। उस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता हड़ताली मंच में जाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था और इनकी मांगों को 2018 के कांग्रेस जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। इन वादों के 5 साल बीत गए हैं किंतु सरकार की संविदा कर्मचारियों को लेकर मंशा स्पष्ट नहीं दिखाई देती यह एक बड़ा प्रश्न संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन हड़ताली मंच पर उठाया है।
महासंघ के जिला संयोजिका श्वेता सोनी ने बताया कि सरकार ने हम संविदा कर्मचारियों से साढ़े चार साल में सरकार की तरफ से संवादहीनता की स्तिथि है रथयात्रा में 33 कलेक्टर को ज्ञापन और कई कांग्रेस विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी संवाद कायम नहीं किए यह लोकतंत्र में चिंताजनक एवं दुखद है। सरकार अपने वादे अनुरूप हमें नियमितिकरण पर स्पष्ट रूप से मंशा जाहिर करे।
महासंघ के महासचिव मनीष साहू ने बताया कि दुर्गा पंडाल आवराभांटा की संविदा कर्मचारी की भीड़ देख सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करने की जरूरत है वरना यह आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा।
महासंघ के सक्रिय सदस्य मुकेश अहिरवार ने बताया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता के अलावा सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया । यह की संविदा कर्मी की भीड़ 2024 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह तय करेगी। इस सरकार को सचेत होना चाहिए ।
महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल नेताम ने कहा कि सरकार को हम स्पष्ट रूप से यह कहना चाहते है कि सरकार अपने उत्तरदायित्व से मुकर रही है। अभी भी समय है अपने अंतिम बजट अनुपूरक बजट में सरकार हम संविदा कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा करे ।
अनिश्चित कालीन हड़ताल के द्वितीय दिवस हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का मुखोटा लगाकर प्रदर्शन किया साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन स्थल पर हवन पूजा कर माता दंतेश्वरी से कामना की की प्रदेश के मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करे और प्रदेश के 45,000 संविदाकर्मियों को जल्द ही नियमितीकरण की सौगात दे, इस हवन पूजा में जिले के 350 संविदा कर्मी सम्मिलित हुए ।