एक लाख के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…हत्या, आगजनी, लूटपाट, विस्फोट जैसे दर्जनों मामलों के हैं आरोपी…
Impact desk.
दंतेवाड़ा प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी से प्रभावित होकर एक लाख रुपये के इनामी समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें दरभा डिविजन के मलांगिर एरिया कमेटी पंचायत कमेटी अध्यक्ष नक्सली धुरवा तेलाम एक लाख रुपये का इनामी नक्सली है. जबकि उसके साथ दो अन्य नक्सलियों ने किरंदुल थाना आकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी नक्सली धुरवा तेलामी हत्या, आगजनी, लूटपाट और आईटी विस्फोट जैसे दर्जनों मामलों में नामजद आरोपी था. उस पर किरंदुल थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी, लेकिन इसने मारे जाने के डर से कानों के माध्यम से पुलिस को सूचना भिजवाई कि शिवा नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहता है. इसपर गुरुवार को पुलिस के समक्ष इनामी सहित कुल 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.