viral news

58 हजार महीना कमाता है युवक : इनकम टैक्स वालों ने भेज दिया 113 करोड़ का नोटिस…

इम्पैक्ट डेस्क.

कल्पना कीजिए कि आप महीने का पचास हजार रुपए कमाते हैं और आपको आयकर विभाग की तरफ से सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का नोटिस आ जाए। आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और आप हैरान हो जाएंगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है, मध्य प्रदेश के रहने वाले रवि गुप्ता के साथ। मध्य प्रदेश के भिंड में आयकर विभाग से रवि गुप्ता को 113 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। नोटिस के अनुसार, व्यक्ति के खाते में 2011-12 के दौरान किए गए लेनदेन से संबंधित है। इससे पहले भी इसी युवक को साढ़े तीन करोड़ रुपए का नोटिस दिया जा चुका है। रवि गुप्ता के साथ ही उनके साथ काम करने वाले उनके दो और साथियों को भी इसी तरह का नोटिस आया है।

पहले भी आ चुका है नोटिस
इससे पहले भी रवि गुप्ता को साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया जा चुका है। बात 2019 की है जब रवि को आयकर विभाग की तरफ से पहला नोटिस मिला था। तब गुप्ता से 2011-12 में किए गए कथित ट्रांजैक्शन के लिए साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बाद पीएम मोदी के ऑफिस द्वारा इसकी जांच भी की गई थी। गु्प्ता ने इस मामले में सीबीआई और ईडी में भी शिकायत दर्ज कराई थी। गुप्ता का कहना है कि जब इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं तो इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। गुप्ता इस बात से हैरान भी हैं।

रवि गुप्ता का कहना है कि 2011-12 के दौरान वह इंदौर में एक बीपीओ के साथ काम कर रहे थे। उन्हें महज 7,000 रुपये महीने का वेतन मिलता था। जनवरी 2020 में टीओआई की रिपोर्ट के बाद, पीएमओ ने इस मामले को वित्त मंत्रालय को भेज दिया था, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को भेज दिया गया था। बैंक ने गुप्ता को बरी करते हुए एक रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन 28 मार्च को एक नया नोटिस जारी किया गया है। पिछले पांच सालों से रवि गुप्ता इस मामले को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। 

दो सहयोगियों को भी मिला है नोटिस
रवि गुप्ता के अलावा उसी बीपीओ के उनके दो सहयोगियों  कपिल शुक्ला और खंडवा के प्रवीण राठौर – को 2011-12 के लिए समान आई-टी नोटिस प्राप्त हुए हैं।  राठौर के नाम से उनके पैन कार्ड से खोले गए खाते से 290 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया था। एक हीरा फर्म द्वारा खाते से 95 करोड़ रुपये, 47 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये के तीन लेन-देन किए गए।