Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

कांग्रेस की गलत नीतियों को जनता ने नकारा… : अभिषेक पिंटू साव

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 05 दिसम्बर . भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक पिंटू साव ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों को जनता ने नकारा दिया । इसी वजह से कांग्रेस की हार हुई। पिंटू साव ने कहा कि भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया । जनता त्रस्त थी भूपेश बघेल ने सदैव गलत नीतियों को जनता पर थोपने का काम किया जिसका जनता ने करारा जवाब इस चुनाव में दिया है।


साव ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया पिंटू साव


कई योजनाओं को अपना बताकर जनता के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते रहे, लेकिन आज जनता जागरूक हो चुकी है, और सच्चाई पता लगने में समय भी नहीं लगता।
भूपेश सरकार ने पूरे 5 साल तक जनता को गुमराह कर और झूठे दावे कर राजनीतिक रोटी सेंकते रहे, जिससे जनता ऊब चुकी थी।

error: Content is protected !!