Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज निशांत देव पेशेवर बने

नई दिल्ली
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज निशांत देव अपने एमेच्योर करियर को अलविदा कहकर पेशेवर बन गये हैं। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले निशांत ने एडी हर्न और मैचरूम बॉक्सिंग के साथ अनुबंध किया है। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी 25 जनवरी को लास वेगास में द कॉस्मोपॉलिटन में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करेगा। उनके प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं की गई है। यह आयोजन स्टीव नेल्सन और डिएगो पाचेको के बीच सुपर मिडिलवेट मुकाबले के कारण सुर्खियों में है।

निशांत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं मैचरूम बॉक्सिंग में शामिल होने और 25 जनवरी को लास वेगास में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरा लक्ष्य भारत का पहला विश्व पेशेवर मुक्केबाजी चैंपियन बनना है और मुझे पता है कि इसे हासिल करने में मेरी मदद करने के लिए पूरा देश मेरे साथ है।’’

 

error: Content is protected !!