10 नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे वेदराम बीजेपी ज्वाइन करेंगे…
Impact desk.
वेदराम मनहरे शुक्रवार का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की कयास लगाई जा रही है. वे तिल्दा जनपद पंचायत के 2 बार अध्यक्ष, 2 बार उपाध्यक्ष रह चुके है. उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 अन्य नेताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश कराएंगे। मनहरे सतनामी समाज के संरक्षक के अलावा 2018 विधानसभा के चुनाव में आरंग विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार भी रह चुके हैं। उस दौरान कांग्रेस ने उन्हें उस सीट से टिकट नहीं दिया था।
मनहरे BJP में शामिल होने गुरुवार को ही 10 अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके साथ भाजपा के बड़े नेता नंद कुमार साय भी रवाना हुए हैं। भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर मनहरे ने कहा है कि पिछले कुछ समय से एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते मुझे जो स्थान कांग्रेस में मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा था।
इस पूरे मामले को लेकर वेदराम मनहरे ने कहा है कि जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है- ‘मैंने राजनीति शुरू की तब से कांग्रेस का दामन थामा था। कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदों पर भी रहा, लेकिन मेरे अंदर का कार्यकर्ता हमेशा जीवित रहा।
पिछले कुछ सालों से पार्टी की विचारधारा मेरे काम करने के तरीकों से मेल नहीं खा रही थी। मुझे कभी पद की लालसा नहीं रही, लेकिन पिछले कुछ समय से एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते मुझे जो स्थान कांग्रेस में मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा था। मेरी व्यक्तिगत किसी से कोई नाराजगी नहीं है’।