Crime

70 हजार में खरीदी पत्नी, बिना बताए महीनों रहती थी गायब… पति ने गला दबाकर मार डाला…

इम्पैक्ट डेस्क.

दिल्ली में एक शख्स ने बिहार की राजधानी पटना से 70 हजार रुपए में पत्नी खरीदी। उसने दावा किया कि वह अक्सर बिना बताए महीनों तक घर से भाग जाती थी। पत्नी के ‘व्यवहार’ से तंग आकर पति ने उसका गला घोंट दिया और उसके शव को एक वन क्षेत्र में फेंक दिया। यह मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के फतेहपुर बेरी का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति धर्मवीर के साथ दो लोगों अरुण और सत्यवान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने हत्या में उसकी मदद की थी। 

पुलिस को शनिवार को फतेहपुर बेरी में झील खुर्द सीमा के पास जंगल में एक महिला का शव मिलने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के जरिए शनिवार देर रात करीब 1.40 बजे एक ऑटोरिक्शा की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। ऑटोरिक्शा के मार्ग का पता लगाया गया और उसके पंजीकरण नंबर की पहचान की गई। 

डीसीपी ने बताया कि छतरपुर निवासी इसके चालक अरुण को गदाईपुर बैंड रोड के पास से पकड़ लिया गया। अरुण ने मृतका की पहचान धर्मवीर की पत्नी स्वीटी के रूप में की। पुलिस अधिकारी ने कहा, उसने कबूल किया कि उसने और उसके बहनोई नांगलोई निवासी धर्मवीर और सत्यवान ने हरियाणा सीमा के पास गला घोंटकर स्वीटी की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया था। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह इलाके की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ था और आरोपी ने अपराध को अंजाम देने और शव को ठिकाने लगाने के लिए वन क्षेत्र को चुना।

अरुण ने बताया कि धर्मवीर अपनी पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं था क्योंकि वह अक्सर बिना बताए महीनों तक घर से भाग जाती थी। आरोपी ने बताया कि स्वीटी ने कभी भी अपने माता-पिता या परिवार के सदस्यों के बारे में बात नहीं की। पुलिस ने बताया कि उसने केवल इतना बताया कि वह बिहार के पटना की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि महिला की हत्या के संबंध में फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना या स्क्रीन अपराधी को गलत जानकारी देना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

डीसीपी ने कहा कि अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए। आशंका है कि पीड़िता के पति ने अपनी पत्नी के लिए किसी परिचित को पैसे दिए थे। पुलिस ने कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि महिला अपने पति का घर छोड़ने के बाद कहां जाती थी, इन तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है।