Politics

उसूर सड़क भाजपा की देन तो पन्द्रह सालों में क्यों नहीं बनी? भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस आईटी प्रभारी का पलटवार..

मोहित चौहान

बीजापुर। आवापल्ली को उसूर से जोड़ रही नवनिर्मित पक्की सड़क पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार द्वारा सड़क को भाजपा की देन करार देने और कांग्रेस पर झूठी वाहवाही लूटने के आरोप के बाद काँग्रेस की तरफ से भी जुबानी हमले तेज हुए है। जिला कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी मोहित चौहान ने मुदलियार के बयान पर पलटवार करते कहा है कि कांग्रेस जनता को गुमराह ना कर जनहित में जमीन पर उतरकर काम कर रही है। यह भाजपा के नेताओ के हलक नही उतर रही, इसलिए बेतुका बयानों के जरिये कांग्रेस की छबि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मुदलियार के बयान पर कटाक्ष करते मोहित ने कहा कि उसूर सड़क की बुनियाद अगर भाजपा शासनकाल में रखी गई थी तो उनके कार्यकाल में सड़क क्यों नही बनी? वही गीदम से भोपालपटनम नेशनल हाईवे की कल्पना भी तत्कालिन केंद्र की कांग्रेस सरकार के रहते पूर्व केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके जयराम रमेश के प्रयासों से पूरी हुई थी। वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर के विकास को लेकर कटिबद्ध है। हाल में अबूझमाड़ के सीमावर्ती इलाकों में 70 से ज्यादा बोरवेल खनन करवाए जा चुके हैं। वीरा भट्टी गाँव इसका उदाहरण है। जहाँ आजादी के बाद पहली बार काला पानी पीने की मजबूरी से लोगो को निजात मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *