District DantewadaState News

अवधेश गौतम ने क्यों कहा चेहरा तो कर्मा परिवार से ही होगा?

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर/दंतेवाड़ा।

दंतेवाड़ा की राजनीति में बहुत कुछ हो रहा है कांग्रेस की धारा के मुख्य आधार विमल सुराना और अवधेश सिंह गौतम की भूमिका हमेशा से बड़ी रही है। 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए तब विमल सुराना जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे और उप चुनाव में जब कांग्रेस ने विजय हासिल की तब भी वे जिले में कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे।

वर्तमान में अवधेश सिंह गौतम जिला कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों कद्दावर कांग्रे​सी नेताओं का संबंध शहीद महेंद्र कर्मा के साथ शुरूआती दिनों से रहा। पर जिले में हालिया राजनीतिक परिदृश्य में सुराना और गौतम को लेकर कर्मा परिवार में मंथन का दौर भी चल रहा है। बीते अप्रेल माह में दंतेवाड़ा की राजनीति को लेकर इम्पेक्ट ने इन दोनों नेताओं से दंतेवाड़ा के राजीव भवन में राजनीतिक चर्चा की थी। आज इस विडियो को यूट्यूब पर लोड कर दिया है।

इन दोनों नेताओं ने कई बातों को खुलकर स्पष्ट किया और बताया कि चेहरा कौन होगा और किसके चेहरे पर कांग्रेस मैदान में उतरने को तैयार है। और भी बहुत सी बातें जिन्हें आप देख सुन सकते हैं…