WhatsApp कर रहा है जासूसी?… केंद्रीय मंत्री बोले- निजता का उल्लंघन, जांच की तैयारी…
इम्पैक्ट डेस्क.
अंतरराष्ट्रीय कॉल और नौकरी के अनचाहे मैसेज के बीच WhatsApp पर यूजर्स नई परेशानी का सामना कर रहे हैं। हाल ही में एक यूजर ने खुलासा किया है कि ऐप उनके सोते वक्त भी माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रही है। इस मामले के सामने आते ही सरकार भी अलर्ट मोड पर है और तत्काल जांच की बात कह रही है। केंद्रीय मंत्री ने इसे ‘निजता का उल्लंघन’ बताया है।
ट्विटर यूजर Foad Dabiri ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘मैं सो रहा था और सुबह 6 बजे उठा, इस दौरान व्हाट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था। क्या चल रहा है?’ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट पर संज्ञान लिया और लिखा, ‘यह निजता का उल्लंघन है और अस्वीकार्य है।’ उन्होंने आगे बताया कि हम इस मामले की तत्काल जांच कर रहे हैं और कोई भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय कॉल
हाल ही में कई यूजर्स ने व्हाट्सऐप पर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से ऑडियो और वीडियो कॉल की शिकायत की थी। इस संबंध में कंपनी की तरफ से बयान भी जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि यूजर्स को इन नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट करना चाहिए। साथ ही कंपनी ने इन्हें खतरनाक बताया था और सलाह दी थी कि इस तरह के कॉल का जवाब न दें।
लोगों ने लाखों रुपये गंवाए
खबरें हैं कि व्हाट्सऐप मैसेज के चलते कई लोग लाखों रुपये गंवा चुके हैं। Zerodha के सीईओ निखिल कामत ने भी इसी तरह की एक घटना का जिक्र किया था, जहां उनके करीबी को 5 लाख रुपये का चूना लगा था। व्हाट्सऐप पर आ रहे अनजान नंबरों से संदेश लोगों को पार्ट टाइम नौकरियों को लालच दे रहे हैं।