प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का प्रवास…पढ़ई तुंहर दवार का लिया जायजा…बेहतर कार्य के लिए जिला प्रशासन की तारीफ…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
आज प्रदेश के आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का एक दिवसीय प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान गादीरास, मुरतोंडा, गादीरास का दौरा किया और पढ़ई तुंहर का जायजा लिया। उसके बाद जिला मुख्यालय स्थित इंग्लिश स्कूल का जायजा लिया। शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की।
दंतेवाड़ा से सड़क मार्ग से होते हुए सुकमा पहुँचे स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला गादीरास रुके। जहां चल रही ऑफलाइन क्लास में बच्चो से चर्चा की। उसके बाद मुरतोंडा व सोड़ीपारा पहुँचे जहां पढ़ई तुंहर के बच्चों व शिक्षको से बातचीत की। वही जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावरास पहुँचे। जहां पूरे स्कूल का जायजा लिया। लेब व पुस्तकालय को देखा और जिला प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसी अच्छी व्यवस्था वाली स्कूल बाकी जगह नही देखने मिलती है। इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, श्याम सुंदर सिंह चौहान मौजूद थे।