अंग्रेज़ी में जनवरी की स्पेलिंग मिस्टेक का विडियो वायरल… बलरामपुर के डीईओ ने सहायक शिक्षक को किया सस्पेंड…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के ग्राम भैरोपुर के शिक्षक बच्चों को इंग्लिश में जनवरी, फरवरी च मदर,फादर की सही स्पेलिंग नहीं पढ़ा पा रहे हैं। शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड किया है, लेकिन बलरामपुर जिले में ऐसे और भी कई शिक्षक हैं, जो इंग्लिश और हिंदी तक सही ढंग से पढ़ाना नहीं जानते।
शिक्षा मंत्री ने कहा “कोरोना काल में स्कूल बंद रहे, इससे बच्चों के साथ कुछ शिक्षकों में जंग लग गया है।”
शासकीय प्राथमिक शाला बचवारी पारा में शाला शिक्षक दयानंद सारथी के क्लास में छात्रों को इंग्लिश पढ़ाते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके द्वारा इंग्लिश में स्पेलिंग गलत पढ़ाया जा रहा है। इस पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल बंद थे तो बच्चों के साथ शिक्षकों में भी जंग लग गया है।
कई स्कूलों में ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में नकल कर अच्छे अंक पाए और उन्हें नौकरी मिल गई। वहीं सुनने में ऐसे कई मामले सामने आते हैं कि प्रमोशन व नौकरी के लिए अच्छा अंक पाने राज्य सरकार के ओपन परीक्षा देते हैं। यहां नकल खुलेआम होने की बात सामने आ चुकी हैं। इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर नौकरी पाने वाले छात्रों को सही तरीके से नहीं पढ़ा पाते। इतना ही नहीं ऐसे कई कॉलेज हैं, जो बीएड व डीएड तक की डिग्री बिना क्लास जाए मोटी रकम लेकर अच्छे अंको से पास कर दे रहे हैं। इसके आधार पर भर्ती हुए शिक्षक सही तरीके से नहीं पढ़ा पाते हैं। खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
बीईओ जेबी तिवारी ने बताया कि सहायक शिक्षक दयानंद सारथी की योग्यता हायर सेकेण्डरी है। वहीं सस्पेंड किए गए आर्डर में लिखा है कि आपकी लेखन शैली व अध्यापन से स्पष्ट है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा का जरा भी ज्ञान नहीं है।