Google Pay पर आया UPI Lite : अब पिन डाले बगैर होगा पेमेंट, ऐसे करें यूज…
इम्पैक्ट डेस्क.
Google Pay चलाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। Google Pay ने फाइनली अपने प्लेटफॉर्म पर UPI Lite को पेश कर दिया है। यह फीचर छोटे पेमेंट करना आसान और तेज बनाता है। यूपीआई लाइट एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा डिजाइन किया गया है और सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है। यह यूजर्स को अपने यूपीआई लाइट अकाउंट से केवल सिंपल टैप से 200 रुपये तक भेजने की सुविधा देता है, वो भी बिना पिन डाले। यानी अगर आप किराने का सामान, स्नैक्स या फिर कैब का पेमेंट करना चाह रहे हैं, तो अब यूपीआई से तेजी से पेमेंट कर पाएंगे, वो भी पिन डाले बगैर।
PIN डाले बगैर होगा पेमेंट
गूगल पे का कहना है कि अब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूपीआई लाइट के साथ, कंपनी का टारगेट डिजिटल पेमेंट को सरल, तेज और विश्वसनीय बनाना है। गूगल पे पर यूपीआई लाइट को रोल आउट किया गया है, जो यूजर्स को UPI PIN दर्ज किए बिना तेज और वन-क्लिक यूपीआई ट्रांसजैक्शन करने की सुविधा देगा। लाइट अकाउंट, यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा लेकिन रियल टाइम में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं होगा।
अकाउंट में रोज सकते हैं इतने रुपये
कंपनी ने आगे कहा कि UPI Lite सबसे पीक ट्रांजैक्शन घंटों के दौरान भी हायर सक्सेस रेट का वादा करता है। UPI Lite अकाउंट में दिन में दो बार 2000 रुपये (प्रति दिन कुल 4000 रुपये) तक की रकम भरी जा सकती है और यह यूजर्स को 200 रुपये तक का क्विक UPI ट्रांजैकशन करने की अनुमति देता है। हाल ही में Paytm और PhonePe ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट का सपोर्ट जोड़ा है और अब गूगल पे ने भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे दी है। बता दें कि, अब तक 15 बैंक UPI Lite का सपोर्ट करते हैं और आने वाले महीनों में और भी बैंक इसका सपोर्ट जोड़ेंगे।
Google Pay पर UPI लाइट कैसे एक्टिवेट करने के स्टेप्स:
गूगल पे यूजर बिना किसी KYC ऑथेंटिकेशन के एक सिंपल प्रोसेस के माध्यम से आसानी से यूपीआई लाइट फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। यहां गूगल पे पर UPI Lite को एक्टिवेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दी गई है।
– अपने मोबाइल पर Google Pay ऐप ओपन करें।
– प्रोफाइल आइकन या अपनी प्रोफाइल फोटो ढूंढें और उस पर टैप करें, जो आमतौर पर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होती है। इससे आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा।
– अपने प्रोफाइल पेज पर, “UPI Lite” एक्टिवेशन का ऑप्शन खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें या नेविगेट करें। इस पर टैप करें।
– अब आपको UPI Lite के बारे में इंस्ट्रक्शन्स और डिटेल्स के साथ एक नई स्क्रीन या विंडो दिखाई देगी।
– दी गई जानकारी पढ़ें और UPI Lite को एक्टिवेट करने के ऑप्शन पर टैप करें।
– Google Pay लिंकिंग प्रोसेसर में आपको गाइड करेगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट को लिंक करना या आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करना शामिल हो सकता है। ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और पूछे जाने पर आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
– एक बार लिंकिंग प्रोसेस पूरी हो जाने पर, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज या नोटिफिकेशन मिलेगा, जो यह बताएगा कि UPI Lite सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो गया ।
– अब आप अपने UPI Lite अकाउंट में पैसे जोड़ सकते हैं। Google Pay ऐप खोलें और UPI Lite सेक्शन या वॉलेट पर जाएं।
– फंड जोड़ने के ऑप्शन पर टैप करें और राशि दर्ज करें, बता दें कि इसकी मैक्सिमम लिमिट 2000 रुपये तक है।
– ट्रांजैकशन कंफर्म करें और आगे बढ़ें। पैसे आपके UPI Lite अकाउंट की शेष राशि में जोड़ दिए जाएंगे।
यहां ध्यान दें कि आपके यूपीआई लाइट अकाउंट में पैसे जोड़ने की अधिकतम प्रति दिन सीमा 4000 रुपये है। इसके अतिरिक्त, 200 रुपये के बराबर या उससे कम के ट्रांजैकशन के लिए, यूपीआई लाइट अकाउंट डिफॉल्ट रूप से चुना जाएगा। इसका मतलब है कि आपको ऐसे ट्रांजैकशन के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी
(कवर फोटो क्रेडिट-currentaffairs.adda247)