एक स्थायी वारंटी समेत दो नक्सली गिरफ्तार
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
नक्सल मोर्च पर सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिली है एक स्थायी वारंटी समेत दो नक्सली गिरफ्तार हुए है। दोनो कार्रवाई जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में की गई। दोनो नक्सली पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुडे हुए थे और दोनो से पुछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भेज्जी थानाक्षेत्र के वीराभट्टी इलाके की सर्चिग पर जिला बल, डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना की गई थी। सर्चिग के दौरान वीराभट्टी के जंगलों में जवानों को आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ लिया। और पुछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान माड़वी दुला पिता भीमा पड़ियोरा कमेटी सदस्य बताया। साथ ही भेज्जी व एलाड़मड़गू के पास जवानों पर हमला करने में शामिल होना बताया है। वही दुसरी और गादीरास थानाक्षेत्र में जिला बल, डीआरजी व सीआरपीएफ 02 वाहनी के जवान सर्चिग पर थे। और मारोकी के पास गादेमपारा के पास जवानों को देख एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान दोईम उर्फ देवा पिता कोसा डीएकेएमएस सदस्य होना बताया साथ ही मतदान पेटी लूटपाट में शामिल होना बताया। दोनो से कड़ी पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।