Friday, January 23, 2026
news update
Big news

आज कांग्रेस में शामिल होंगे आदिवासी नेता नंदकुमार साय : PCC चीफ मोहन मरकाम ने की पुष्टि…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इस बात की पुष्टि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कर दी है।

Nand Kumar Sai Will Join Congress पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 11 बजे नंद कुमार साय भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इस सबंध में उन्होंने अपना पत्र भी सौंप दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि नंद कुमार साय ने रवि घोष को दिया हस्ताक्षरनुमा पत्र सौंप दिया है। तो अब ये बात तो तय है कि नंद कुमार साय कुछ ही देर में कांग्रेस ज्वॉइन कर लेंगे। वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है कि आज (सोमवार) 1 मई, सुबह 11:00 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व कांग्रेस में शामिल होगा।

error: Content is protected !!