Big news

Twitter में हुई जबर्दस्त फीचर की एंट्री… Elon Musk ने की टीम की तारीफ…

इम्पैक्ट डेस्क.

ट्विटर (Twitter) में एक नए फीचर की एंट्री हुई है। एलन मस्क (Elon Musk) ने इस फीचर के बारे में कहा कि इसे खासतौर से इन्वेस्टर्स, ट्रेडर्स, फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स और ऑर्गनाइजेशन्स के लिए तैयार किया गया है। ट्विटर में आए इस नए फीचर की मदद से यूजर एक ही ट्वीट में बड़े स्टॉक्स के चार्ट्स और ग्राफ को देख सकेंगे। साथ ही यह ETF और क्रिप्टो की भी जानकारी देगा। आइए जानते हैं डीटेल।

ऐसे काम करेगा ट्विटर का फाइनेंशियल फीचर
ट्विटर बिजनेस हैंडल ने ट्वीट करके इस नए फीचर के बारे में बताया। ट्वीट के अनुसार अब जब भी यूजर किसी मेजर स्टॉक के सिंबल को उसके आगे “$” के साथ ट्वीट करेंगे, तो वह स्टॉक ऑटोमैटिकली क्लिकेबल हो जाएगा और यह यूजर को उस स्टॉक के सर्च रिजल्ट्स पर ले जाएगा, जिसमें उसकी प्राइसिंग के ग्राफ के साथ और दूसरा डेटा भी मौजूद होगा। 

बिना $ सिंबल वाले सर्च भी करेंगे काम
ट्विटर बिजनेस ने एक और ट्वीट करके कहा कि यूजर ट्वीट के लिंक पर क्लिक किए बिना सीधे सिंबल्स को सर्च कर सकते हैं। किए गए ट्वीट के अनुसार सर्च में $ सिंबल वाले सर्च और बिना $ सिंबल वाले सर्च भी काम करेंगे।

मस्क ने की ट्विटर टीम की तारीफ
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस शानदार फीचर के लिए ट्विटर टीम की तारीफ भी की है। मस्क ने अपने ट्वीट में इस फीचर को फाइनेंशियल ट्विटर में होने वाले प्रोडक्ट इंप्रूवमेंट्स में से एक बताया है।

शुरू हुई ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सर्विस
मस्क की एंट्री के बाद से ट्विटर में “$ 8 सब्सक्रिप्शन चार्ज” समेत ट्विटर ब्लू नाम से कई बदलावों की शुरुआत की है। हालांकि, सब्सक्रिप्शन सर्विस को फेक अकाउंट्स और ट्वीट के चलते थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा था। अब मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर सब्सक्रिप्शन सर्विस को फिर से शुरू किया है।