District Dantewada

विश्व पर्यटन दिवस पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा पर्यटन जागरुकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ…

Getting your Trinity Audio player ready...

Impact desk.

दांतेवाड़ा. विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर “समावेशी विकास केलिए पर्यटन” विषय को केंद्रीकृत करते हुए ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा पर्यटन जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुरूआत किया गया। जिसमें पर्यटन क्षेत्र में इच्छुक लोग, कार्यरत लोग, पर्यावरण एवं पर्यटन प्रेमी तथा संस्था के पदाधिकारियों ने जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रीन केयर सोसायटी के डायरेक्टर अमुजुरी विश्वनाथ कहा कि विश्व पर्यटन दिवस 2021 के थीम “समावेशी विकास के लिए पर्यटन” पर सारगर्भित जानकारी दी तथा पर्यटन से देश व प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विकास के लिए आवश्यक कार्यों व सुविचारों पर चर्चा की और संस्था के द्वारा पर्यटन जागरुकता सप्ताह 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्ना कार्यक्रम जरिए आयोजित किया जारहा है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संस्था द्वारा आयोजित लाइव वेबिनार में भी ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया, छत्तीसगढ़, दांतेवाड़ा से अमुजुरी विश्वनाथ अतिथि के रूप में सम्मेलन में हिस्सा लिए और पर्यटन में भारत और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों व स्मारकों को विभीन्न योजनाओं के मध्यम से विश्व स्तर पर अग्रगण्य शिखर पर पोहुचाने में प्रयास करने की सुझाव दिया। ग्रीन केयर के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही ने कहा कि कोविड19 नियमों का पालन करते हुए पर्यटन के साथ साथ पर्यावरण को सहेजने हेतु जानकारी दी और ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ बामनसरा में स्थित 400 वर्षीय वट वृक्ष को संरक्षित करने तथा पर्यटन में शामिल करने हेतु विज्ञप्ति की और अन्य पर्यतन स्थलों में फेंसिंग, बैठने हेतु बेंच आदि, मिट्टी भराव, पुष्प पौधे लगाने, सौंदर्यीकरण, सुंदर प्रवेश द्वार बनाने की अपील किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य लेखक एवं साहित्यकार विजय शर्मा ने हाल ही में खोजे गए छत्तीसगढ़ मोहंदी पठार शैल चित्र के बारे में जानकर दी। इस कार्यक्रम में गीदम से ईश्वरी प्रसाद नायक, कुणाल सिंह सेनापति, विष्णु महानंद, कवि गोवर्धनलाल बघेल, पंडित भागीरथी दुबे, पंडित टिकेश्वर मिश्रा, योगेश बढ़ाई कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *