Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

आज 16 नवंबर को कोरबा में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

कोरबा
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग (Chhattisgarh Labour Department) द्वारा 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे राजीव गांधी ऑडिटोरियम ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा (Korba) में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Lakhan Lal Devangan) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. श्रमिक सम्मेलन (Labour Conference) में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 13 योजनाओं के 82,973 श्रमिकों को 45 करोड़ 40 लाख 20 हजार 993 रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. इसी तरह छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 153 श्रमिकों को 20 लाख 33 हजार रुपये की राशि, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल अंतर्गत 1900 श्रमिकों को एक करोड़ की राशि से लाभान्वित किया जाएगा.

सम्मेलन में कुल 85026 हितग्राहियों को 46 करोड़ 60 लाख 53 हजार 993 रुपये की राशि से लाभान्वित किया जाएगा. सम्मेलन में कोरबा जिले सहित अन्य जिलों के हितग्राही भी शामिल होंगे.

इन योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

कोरबा में आयोजित होने वाले खास सम्मेलन में निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशी योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, लाभार्थी श्रमिक देय लाभांवित संख्या, मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, आदि से लाभान्वित किया जाएगा.

error: Content is protected !!