District Beejapur

नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों को मिले हेल्दी रहने के टिप्स… सीएएफ 15 वी वाहिनी में मेडिकल कैम्प का आयोजन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। नक्सल मोर्च में तैनात जवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से तंदूरूस्त रखने कैम्पों में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धनोरा स्थित पंद्रहवी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें जवानों की हेल्थ काउंसिलिंग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। शारीरिक जांच के साथ जवानों को हेल्दी रहने टिप्स भी डॉक्टरों ने दिए।
कंपनी कमांडर अमित शर्मा ने बताया कि वाहिनी परिसर में अस्पताल की सुविधा है, जिसमें नर्सिंग स्टॉफ की तैनाती है, लेकिन चिकित्सक नहीं हैं।
चूंकि जंगल में तैनात जवान सख्त हिदायतों के बीच रहते हैं, परिवार से दूर रहने और जंगल की खाक छानते उन पर शारीरिक और मानसिक दबाव बढ़ता है, ऐसी स्थिति में उनहें फिट रखने के उद्देश्य से यह मेडिकल कैम्प लगाया गया है, ताकि जवान डॉक्टर के सामने अपनी परेशानी खुद बया कर सकें।
सेवा देने पहुंचे चिकित्सकों ने बताया कि काउंसिलिंग मे जो जवान उन्हें अस्वस्थ्य मिले, उन्हें दवाईयां और जरूरी जांच कराने की सलाह दी गई है, हाइपरटेंशन, डायबिटिक जैसी बीमारियों से ग्रसित भी कुछ जवान मिले हैं, जिनका उपचार प्रारंभ किया गया है।