Friday, January 23, 2026
news update
Big news

3 दिन में 83% टूट गया अडानी का यह शेयर : एक के बाद एक बवंडर, निवेशक कंगाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद से अब तक के 7 कारोबारी दिन में ही अडानी की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों के भाव लगभग 50% तक घट गए हैं। सबसे अधिक असर अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज पर दिख रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर रिकॉर्ड तोड़ टूट रहा है। आज शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 30% गिरकर 1095.30 रुपये पर पहुंच गए। यह अब तक का सबसे लोएस्ट प्राइस है।

83% तक गिर गए शेयर
बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 83% तक गिर गए हैं। 1 फरवरी को कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में अपने हाई से 35% तक टूट गए थे। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी आई और 26% गिरकर शेयर बंद हुआ। इसके बाद 2 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 27% तक गिर गया। आज 3 फरवरी को यह शेयर 30% तक गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग आधा 1,24,864 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले 24 घंटे में 108 अरब डाॅलर घट गया है। 

कंपनी पर एक के बाद एक संकट 
आपको बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ आ रहा था। यानी कंपनी मार्केट में नए शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही थी। लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद लगातार शेयरों में गिरावट समेत तमाम विवादों के चलते कंपनी ने 1 फरवरी की रात तो अचानक एफपीओ कैंसिल करने का ऐलान कर दिया। इसके अगले ही दिन स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी एंटरप्राइजेज  समेत ग्रुप के दो और शेयरों को ASM  की लिस्ट में डाल दिया। इसका मतलब है कि स्टॉक अब अधिक कड़े नियमों के अधीन हैं और उन्हें गिरवी नहीं रखा जा सकता है। इतना ही नहीं अब यूएस मार्केट से भी शेयरों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अडानी एंटरप्राइजेज का यह शेयर डाउ जोन्स सस्टेनबिलिटी  इंडेक्स से बाहर होने की कगार पर है। 
 

error: Content is protected !!