Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

ये शख्स गायों के साथ करता था सेक्स : वीडियो वायरल के बाद गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.

नागपुर. महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक तुलसीदास डेलिकर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पर एक गाय का रेप करने का आरोप है। पेशे से सफाई कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसने कई गायों के साथ सेक्स किया है। उसका बीते दिनों गाय के साथ सेक्स करने का वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद उसे पुलिस ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि उसने एक या दो नहीं बल्कि कई गायों के साथ रेप किया।

गाय के साथ सेक्स करने का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने प्रदर्शन की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुलसीदास को गिरफ्तार किया।

डंपिंग ग्राउंड के पास गायों को पकड़ता था

शिकायतकर्ता प्रदीप तलमले ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला वर्धा शहर के हवलदारपुरा का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पुराने सरकारी शौचालय ब्लॉक के पास कचरा डंपिंग स्थल के आसपास गायों के साथ शख्स सेक्स करता था।

कैंसर का मरीज है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी डेलिकर कैंसर के मरीज हैं। उसके परिवार ने दावा किया कि डेलिकर भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन अभी तक इसका कोई सबूत नहीं दिया है। तलमले ने दावा किया कि उसके एक परिचित ने 13 जुलाई के कुछ वीडियो और 14 जुलाई की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें डेलिकर को दो अलग-अलग गायों के साथ घृणित कार्य करते हुए देखा गया था।

मेडिकल के लिए भेजा गया आरोपी

एसपी नूरुल हसन ने कहा कि सूचना साझा होने के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हसन ने कहा, ‘हमने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप लगाए हैं और सख्त निवारक कार्रवाई कर रहे हैं।’ वर्धा पुलिस थाना प्रभारी सत्यवीर बांदीवार ने कहा कि आरोपी की मेडिकल जांच महत्वपूर्ण होगी?

पीड़ित गायों की तलाश

बांदीवीर ने कहा कि वीडियो और तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर थीं और डेलिकर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू की गई थी। कार्यकर्ताओं का एक वर्ग उस व्यक्ति की हरकत से नाराज था। उन्होंने कहा कि उनकी जांच टीम अब सबूत जुटाने में लगी हुई है। बांदीवार ने कहा कि उन गायों की भी तलाश की जा रही है, जिनके साथ आरोपी ने सेक्स किया।

error: Content is protected !!