चोरों का कारनामा : बैंक में घुसे चोरी करने के लिए, नहीं मिले पैसे तो डेढ़ सौ से ज्यादा दस्तावेजों को लगा दी आग…
इम्पैक्ट डेस्क.
पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने घुसे चोरों के हाथ जब पैसे नहीं लगे तो गुस्साएँ चोरों ने वहा रखे डेढ़ सौ से ज्यादा दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से जब अलार्म घंटी बजी तो चोर भाग खड़े हुए. इस पूरे मामले की शिकायत बैंक के मैनेजर से पुलिस से की हैं। पुलिस के आला अफसरों ने बैंक जायजा लिया हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त और खोजबीन शुरू कर दी गई हैं।
हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों चोर रविवार तड़के तीन बजे बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहाँ रिकॉर्ड जला दिया। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई।
एएसपी ने बताया कि चोर पीछे की दीवार तोड़कर बैंक के रिकार्ड रूम में घुस गये। उन्होंने बताया, “बैंक का पैसा सुरक्षित है।” बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही चोर बैंक में घुसे, अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज आया और बैंक अधिकारी तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुँच गए।
उन्होंने कहा कि बैंक में घुसने के बाद चोर इधर-उधर पैसे ढूँढने लगे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला अधिकारी ने कहा, “जब मैं यहाँ आया तो मैंने देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है, फिर दमकल वाहन को भी बुलाया गया।”