State News

ED के फेर में फंसी सौम्या चौरसिया को राहत नहीं… जेल भेजी गईं… 19 दिसंबर को अगली पेशी…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की फिलहाल मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। आज विशेष न्यायधीश अजय राजपूत की अदालत में श्रीमती चौरसिया को पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अगली पेशी 19 दिसंबर को होगी।

कोयला घोटाले के मामले को लेकर ईडी की गिरफ्त में आए आरोपी आईएएस अफसर समीर विश्नोई और व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, कोल बाशरी संचालक सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी भी फिलहाल जेल में हैं। बीते 9 दिसंबर को ईडी ने इनके मामले में चालान पेश कर दिया है।

सौम्या चौरसिया को चार—चार दिन कर दो बार ईडी की रिमांड पर भेजा गया था। पांच दिसंबर को ईडी ने सौम्या को गिरफ्तार किया इसके बाद से वे प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर रहीं। 

इससे पहले इसी मामले में बंद निलंबित आईएएस विश्नोई समेत चार आरोपियों को 13 जनवरी को पेश किया जाएगा। इनके खिलाफ कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में ईडी ने तमाम ब्यौरा सामने रख दिया। इसके बाद ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी कि कोल वाशरी घोटाले से जुड़े पांचों आरापियों की करीब 152 करोड़ की संपत्ति सीज कर ली है।