Madhya Pradesh

वन विभाग जतारा का अमला और रेंजर जतारा रात रात भर गांवों में जाकर वन सुरक्षा और प्लांटेशन सुरक्षा की कर रहे अपील

 टीकमगढ़

विदित हो कि विगत चार जुलाई से वन विभाग जतारा अंतर्गत वन व्रत छतरपुर के वन सरंक्षक एवं वनमण्डल के डीएफओ के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र जतारा में वन क्षेत्र में पुराने और नए अतिक्रमण बेदख़ली के आदेश के परिपालन में रेंजर जतारा ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 120 हैक्टेयर से ज्यादा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर 20 हजार से अधिक पौधों का प्लांटेशन कराया गया है जिसकी सुरक्षा और भविष्य में अतिक्रमण की रोकथाम के बचाव हेतु गांव गांव जाकर वन सुरक्षा की अपील करते हुए देर रात तक गांव वालों के साथ बैठक की जा रही है।

इसी दौरान जतारा रेंज अंतर्गत जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा पूंछा और बसतगुआ के एकता नगर टोला में दिनांक 09/07/2024 की रात्रि में बैठक कर नई वन समिती बनाने और समिती का सहयोग अतिक्रमण मुक्त वन क्षेत्र की सुरक्षा के साथ साथ उक्त अतिक्रमण मुक्त वन क्षेत्र में रोपित पौधों की सुरक्षा के लिये स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही और बैठक में वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला मौजूद रहा।
वर्षों से वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की बेदख़ली और उसवन भूमि पर कराए गये प्लांटेशन की चर्चा जतारा, पलेरा और खरगापुर के साथ पूरे जिले में बनी हुई है और सभी जतारा वन विभाग की भूरि भूरि प्रसंशा कर रहे हैं एवं साथ में इसी प्रकार की कार्यवाही की अपेक्षा टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ में कर रहे हैं।