District BeejapurSports

खेल से आती है भाईचारे की भावना…
पामलवाया में चार दिवसीय व्हॉलीबॉल स्पर्धा का समापन…
मेडिकल कैम्प भी लगा, लाभांवित हुए ग्रामीण, आयोजन के लिए सीआरपीएफ की सराहना…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। सीआरपीएफ 85 वीं वाहिनी द्वारा पामलवाया में आयोजित चार दिवसीय व्हॉलीबाल स्पर्धा का समापन हो गया है। स्पर्धा में 32 टीमों ने भाग लिया था। निर्णायक मुकाबला पामलवाया यूथ क्लब और यंगपल्ली के मध्य खेला गया। जिसमें 29-27, 25-21, 28-26 की बढ़त से यंगपल्ली की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मौके पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सतीष कुमार दुबे, द्वितीय कमान अधिकारी पेम माकन, उप कमांडेंट प्रकाष चंद्र, सहायक कमांडेंट रमेष कुमार मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों में जिपं अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जपं सदस्य दिलीप कोरसा, सतोषपुर सरपंच रूपा लेकाम, बुरजी के सरपंच रमेष पुने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर उपस्थित थे।

खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 12 हजार रूपए नकद पुरूस्कार दिया गया। स्पर्धा श्रेष्ठ शाटर, डिफेंडर और सर्विसर की ट्रॉफी क्रमशः बिरजू, सुमन और संतोष को मिला। इस मौके पर सिविक एक्षन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें निःषुल्क चिकित्सा षिविर भी लगाया गया था। जिसमें पामलवाया, चिलनार, पोंजेर, संतोषपुर, भौंसागुड़ा गांव के लगभग 200 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में सीएमएचओ आरके सिंह, डॉ अरषद, डॉ बिष्मी, एस मोहम्मद , नर्स सुनीता ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को संबोधित करते सतीष कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ क्षेत्र की सुरक्षा, खुषहाली और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मेडिकल कैम्प का मुख्य उद्देष्य ग्राम वासियों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे।