एसडीएम ने खुद किया चालानी करवाई…बिना मास्क वालो के कटे चालान…कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है लिहाजा एसडीएम नभ एल स्माइल ने खुद बिना मास्क वालो की करवाई करनी शुरू कर दी। जिसमे बाद हड़कम्प मच गया।
देर शाम को जिला मुख्यालय के बस स्टेण्ड पर एसडीएम नभ एल स्माइल नगर पालिका व पुलिस की टीम के साथ पहुँचे। यहां पर ऑटो संचालक व दुकानदारों के चालान काटे। इसके अलावा बस स्टैंड पर बिना मास्क के राहगीरों के भी चालान काटे गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। और देखते ही देखते लोग मास्क लगाना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है। वही कोरोना वायरस के रोकने के लिए मास्क अनिवार्य है। जिसको लेकर प्रशासन बीच-बीच मे आवश्यक करवाई करता है।
इम्पेक्ट से चर्चा में एसडीएम नभ एल स्माइल ने कहा कि धीरे-धीरे लोग मास्क के बिना ही घूम रहे है। लिहाजा समय-समय पर ऐसी करवाई के चलते लोग मास्क पहनेंगे इसलिए यह करवाई की जा रही है।