Breaking NewsBusiness

अमूल दूध के 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपये प्रति लीटर घटाई गई

नईदिल्ली

काफी समय से दूध की कीमत (Amul Milk Price Reduce) में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब दूध के दाम में कटौती की गई है. अमूल ने देशभर में दूध के दाम घटा दिया है. यह आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है.

अमूल ने देश भर में एक लीटर दूध की कीमत में कटौती की है. हर लीटर पर 1 रुपये दूध की कीमत कम की गई है. गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था. अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्‍य कंपनियों पर भी मिल्‍क रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा.

अब कितना हुआ नया रेट
नए बदलाव के बाद अब अमूल गोल्‍ड का एक लीटर के पाउच की कीमत 66 रुपये से 65 रुपये हो जाएगी. अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये से कम होकर 61 रुपये हो जाएगी. इस तरह, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी.

क्‍यों घटे दूध के दाम?
इस पहली बार किसी मिल्‍क कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है. कंपनी ने दाम को घटाने के पीछे की वजहों की ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कदम के तौर पर देख रहे हैं. मिल्‍क के दाम कम होने से आम लोगों के बढ़े हुए किचन बजट से थोड़ी राहत मिलेगी.

 

error: Content is protected !!