NAXAL शहीदी सप्ताह में आगजनी की सूचना पर निकली पार्टी IED ब्लास्ट की चपेट में आई… ASP आकाश शहीद… SDOP समेत तीन घायल…
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। कोंटा/सुकमा।
सुकमा जिले के कोंटा एर्राबोर मार्ग पर पैदल गश्त ड्यूटी कर रहे एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपूंजे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गए।
पुलिस द्वारा जारी बयान में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट डोंड्रा के पास हुआ है।एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपूंजे आगामी दस जून को नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर पैदल गश्त ड्यूटी पर थे,तब ही प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ।बस्तर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में एडिशनल एसपी की मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई है और उनकी हालत अत्यंत गंभीर और नाज़ुक बताई गई है।
इधर जानकारी मिली है कि कोंटा से 5 किमी दूर नेशनल हाइवे 30 पर फंदीगुड़ा के पास क्रशर प्लांट में बीती रात नक्सलियों ने एक JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया था।
इसकी सूचना मिलने के बाद कोंटा ASP आकाश राव, कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकार व कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाल मौके के लिए रवाना हुआ। क्रशर प्लांट के करीब ही नक्सलियों ने प्रेशर IED प्लांट कर रखा था। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर आगजनी JCB व आस पास के इलाके का निरीक्षण कर रहे थे।
इस दौरान ASP आकाश राव का पैर IED की चपेट में आ गया। मौके पर बड़ा धमाका हुआ। ASP आकाश राव के साथ अन्य दोनों पुलिस अफसर 15 फिट दूर जा गिरे। बताया जा रहा है नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ट्रैप किया था। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि सुबह आगजनी स्थल पर अफसर या सुरक्षाबल पहुंचेंगे।
