Big newsDistrict RajnandgaunNaxal

माओवादियों के नापाक मंसूबे नाकाम : ITBP जवानों ने बरामद किया 5 KG का बम, नक्सलियों ने पुल पर प्लांट किया था…

इम्पैक्ट डेस्क.

नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स के जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया। सर्चिंग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। आईटीबीपी 38वीं वाहिनी छुरिया की बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बम काफी शक्तिशाली था, अगर जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो जाता। जवानों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया।  

एएसपी डोंगरगढ़ जय प्रकाश बड़ई ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत निरीक्षक सीआर चंद्रा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार झा, प्रधान आरक्षक देव सिंह कतलम, आरक्षक शिवचरण मंडावी, रमेश कतलम एवं आईटीबीपी 38वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर अभिषेक मधुकर के नेतृत्व में SOS 05, ORS 40 का बल चाबुकनाला दीवानटोला की ओर रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान सूचना मिली कि दीवानटोला नाला पुलिया के पास आईईडी लगा हुआ है। डॉग स्क्वाड और जवानों द्वारा सर्चिंग करने पर 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया। 

बीडीएस की टीम ने ब्लास्ट कर नष्ट किया 
आईईडी को डिफ्यूज करने आईटीबीपी 38वीं वाहनी के सामरिक मुख्यालय छुरिया से बम डिस्पोजल टीम से संपर्क किया गया। बम डिस्पोजल टीम ने जांच कर बताया गया कि यह कमांड आईडी मानव निर्मित है। इसे निकालने, लेकर जाने या पास में रखने से विस्फोट होने का खतरा है। बम को मौके पर नष्ट किया जाना सही होगा। बम निरोधक दस्ते ने बम को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बागनदी थाना में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बता दें कि मॉनसून के दौरान भी नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें फोर्स को सफलता भी मिल रही है।