भीड़ ने स्कूल पर किया हमला… बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप, बाल-बाल बचे टीचर और छात्र…
इंपेक्ट डेस्क.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासोदा के सेंट जोसेफ स्कूल में कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि स्कूल ने 8 बच्चों का धर्मांतरण किया है। उनके माता-पिता पर रविवार को चर्च में उपस्थित रहने के लिए दबाव बनाया जाता है। पथराव उस समय हुआ, जब स्कूल में बच्चे सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दे रहे थे।
हंगामा करने वाले खुद को हिंदूवादी संगठन का बता रहे थे। हिंदूवादी नेता नीलेश अग्रवाल का आरोप है कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्मांतरण हुआ है। बाल आयोग ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया था। इन संस्थाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं पर प्रतिबंध लगाया जाता है। दिसंबर के रविवारों को बच्चों और उनके माता-पिता को चर्च के कार्यक्रमों में भाग लेने को बाध्य किया जा रहा है। अगर धर्मांतरण की कोशिशें जारी रही तो हिंदू जागरण मंच, विहिप, बजरंग दल ,अभाविप जैसे संगठन इसका विरोध करेंगे।
स्कूल प्रबंधन का पुलिस-प्रशासन पर आरोप
घटना के बाद स्कूल प्रबंधक ब्रदर एंटोनी ने कहा कि स्कूल के घेराव की सूचना पुलिस और प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। जिस समय पथराव हुआ, उस समय स्कूल में 12वीं के बच्चों की परीक्षा चल रही थी। करीब 14 बच्चे परीक्षा दे रहे थे, वे स्कूल में ही थे। तोड़फोड़ से बच्चे डर गए। स्कूल का स्टॉफ भी स्कूल में ही था। प्रशासन को पहले से जानकारी होने के बाद भी तोड़फोड़ हुई है, जो पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है।