RaipurState News

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जातीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति की बैठक संपन्न

रायपुर,

आदिम जाति, अनुसूचित जाति, एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति की बैठक हुई।   

    प्रमुख सचिव श्री बोरा ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त जातीय संबंधी प्रकरणों का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ माह में नगरी निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों का निवार्चन होना है। अतः जनप्रतिनिधियों से संबंधित शिकायतों का एक माह के भीतर जांच पड़ताल करते हुए सुनवाई का मौका देकर पूर्ण किया जाए।

    श्री बोरा ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर संबंधितों को सुनवाई का मौका देते हुए सतर्कता टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपा जाए। न्यायालय द्वारा संबंधित प्रकरणों में दिए गए निर्देश को विशेष ध्यान रखते हुए पक्षों को भी दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाए।

    बैठक में आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक, सह-सदस्य सचिव श्री पी.एस. एल्मा, सदस्य सह संचालक भूअभिलेख श्री रमेश शर्मा, सदस्य सह संचालक सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा, सदस्य सह सहायक अनुसंधान अधिकारी आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ. अनिल विरूलकर सहित सतर्कता टीम के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!