ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च हुआ स्कूटरों का राजा ‘Activa Electric’! कीमत है इतनी
नई दिल्ली
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में कदम रखते हुए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इनमें होंडा एक्टिवा ई और QC1 शामिल हैं। एक्टिवा ई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जबकि QC1 किफायती विकल्प है। आइए जरा विस्तार से इन दोनों की खासियत जानते हैं।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को कंपनी ने 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक हाई-स्पेक Activa e RoadSync Duo वैरिएंट की कीमत 1.52 लाख रुपये रखी है।
प्रमुख फीचर्स
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स की बात करें तो इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, LED हेडलाइट्स, DRLs, टेल लाइट्स और बैटरी-स्वैपिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
परफॉर्मेंस कैसा है?
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक (1.5 kWh प्रत्येक, कुल 3 kWh) मिलते हैं। इसकी रेंज 102 किमी. (क्लेम्ड) है। वहीं, 6kW मोटर मिलता है, जिसकी पीक पावर 8 bhp की है। इस ईवी की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
3 राइडिंग मोड्स
इसमें 3 राइडिंग मोड्स इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मिलता है।
होंडा का दूसरा किफायती स्कूटर QC1
कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा के साथ अपना दूसरा किफायती स्कूटर QC1 भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
डिजाइन और फीचर्स
इसके डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंपल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, फिक्स्ड बैटरी सिस्टम मिलता है।
परफॉर्मेंस कैसा है?
बैटरी: 1.5 kWh फिक्स्ड बैटरी
मोटर: 1.8kW पीक पावर (2.4 bhp)
राइडिंग मोड्स: इको और स्टैंडर्ड
2025 में होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रखकर एक बड़ा कदम उठाया है। Activa e और QC1 भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में एक किफायती और प्रीमियम विकल्प पेश करते हैं।