Saturday, January 24, 2026
news update
Crime

बेरहम पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला… शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक में बांधकर घसीटा…

इम्पैक्ट डेस्क.

पंजाब में बेरहम पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी बाइक में बांधकर काफी दूर तक घसीटता रहा। पंजाब पुलिस ने इस दर्दनाक मर्डर की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बाइक से बांध दिया और पंजाब के अमृतसर जिले में रेलवे ट्रैक पर फेंकने से पहले उसे सड़क पर घसीटा।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार की है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर संदेह था।

पुलिस के मुताबिक, लड़की घर से बाहर निकली थी और जब वह वापस लौटी तो आदमी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!